Wednesday, May 30, 2018

Bold Web Series के साथ फ़िल्म डायरेक्शन में डेब्यू करने उतरीं विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा

यह वेब सीरिज़ 2 समलैंगिक महिलाओं के जीवन पर आधारित है और इसमें काफ़ी ससपेंस है.



विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भी पापा विक्रम की तरह ही फ़िल्मों और वेब सीरिज़ में डायरेक्शन की कमान सम्भालने की पूरी तैयारी में है. विक्रम भट्ट की मशहूर वेब सिरीज़ माया का अब जल्द ही पार्ट 2 आने वाली है यह वेब सीरिज़ 2 समलैंगिक महिलाओं के जीवन पर आधारित है और इसमें काफ़ी ससपेंस है.

इस बोल्ड वेब  सीरीज़ में टीवी की मशहूर अभिनेत्री प्रियल ग़ौर और लीना जुमानी लिडिंग लेडी के तौर पर नज़र आएंगी इस वेब सीरीज़ को ख़ुद विक्रम भट्ट ने लिखा है.

मुंबई में हुए इस वेब सीरीज़ के ट्रेलर लांच पर विक्रम भट्ट ने इस वेब सीरीज़ के बारे में काफ़ी बातें शेयर की. विक्रम कहते है कि मैंने समलैंगिक रिश्तों पर सोचना शुरू किया कि इन लोगों की भी कुछ इच्छा-आकांशा होती होंगी और ईश्वर ने उन्हें ऐसा बनाया है तो हमें प्रकृति के मामले में दख़ल नहीं देना चाहिए.

विक्रम भट्ट की लिखी इस कहानी को उनकी बेटी कृष्णा ने कैमरे पर उतारा है  इस वेब सीरिज़ से डायरेक्शन कर अपना फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. आपको बता दें यह वेब सीरिज़ 30 मई से 8 बजे एक वेब पोर्टल पर आएगी.

No comments:

Post a Comment

GIVE REVIEW ABOUT OUR UPDATE OR REQUEST

'इलू इलू' म्हणत एलीची मराठी चित्रपटात एंट्री

  'इलू इलू' म्हणत एलीची मराठी चित्रपटात एंट्री एकीकडे मराठी चित्रपट देशविदेशातील चित्रपट महोत्सवांमध्ये बाजी मारत आहेत, तर दुसरीकडे ...