Wednesday, September 17, 2025

कृति खरबंदा ने अपने बॉलीवुड में सफल 9 साल पूरे करने पर लिखा भावुक नोट

*कृति खरबंदा ने अपने बॉलीवुड में सफल 9 साल पूरे करने पर लिखा भावुक नोट – “तुमने मुझे हंसाया, रुलाया, मेहनत करवाई और आगे बढ़ना सिखाया।”*


बॉलीवुड की सबसे आकर्षक और बहुमुखी अभिनेत्रियों में से एक कृति खरबंदा अपने करियर का एक खास मुकाम मना रही हैं और वो है हिंदी सिनेमा में अपने 9 साल! कृति ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'राज़ रीबूट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट साझा कर अपने सफर की झलक दिखाई, जो संघर्ष, सफलता और यादों से भरी हुई है कृति ने अपने पोस्ट में लिखा है, 

प्रिय बॉलीवुड,

आज से ठीक 9 साल पहले हमारी मुलाकात हुई थी। तुमने मुझे हंसाया, रुलाया, मेहनत करवाई और आगे बढ़ना सिखाया। तुमने मुझे ऐसी यादें दी हैं जो जीवन भर साथ रहेंगी। हमारे इस जटिल और खूबसूरत रिश्तों के नाम है,  बॉलीवुड डेब्यू, सर्वाइवल, डांस नंबर, आंसू, नखरे, जीत, हीरोइन फील्स। 

फिलहाल 9 साल बाद भी मैं यहीं हूँ और अभी भी आगे बढ़ रही हूँ।

आपने मेरे प्रयासों को एक ‘RAAZ’ (रहस्य) बनने नहीं दिया, प्यार के लिए धन्यवाद 😘”


इसमें दो राय नहीं है कि अपने बॉलीवुड डेब्यू से लेकर इंडस्ट्री की कठोरता का सामना करने तक, यादगार डांस नंबर देने से लेकर ऑन और ऑफ स्क्रीन आए उतार-चढ़ाव तक – कृति का सफर प्रेरणादायक रहा है। उनकी इस पोस्ट ने उनके मन की भावनाओं और अब तक के सफर को बखूबी दर्शाया है।

राज़ रीबूट, शादी में ज़रूर आना, हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी कृति ने अपनी सहज स्क्रीन उपस्थिति से पहचान बनाई है। हालांकि कई नए प्रोजेक्ट्स के साथ कृति का कहना है कि यह तो बस शुरुआत है।

No comments:

Post a Comment

GIVE REVIEW ABOUT OUR UPDATE OR REQUEST

India Sets the Global Jewellery Calendar with Grand Opening of IIJS Bharat – Signature 2026

  India Sets the Global Jewellery Calendar with Grand Opening of IIJS Bharat – Signature 2026 IIJS Bharat – Signature 2026 to expected to ge...