आशुतोष राणा की नवाबी दिखी फिल्म 'यह कैसा तिगडम' के ट्रेलर में !
-------------------------------------------------------------------------------
बादशाह खान की फिल्म 'यह कैसा तिगडम' का ट्रेलर मुंबई में लांच कर दिया गया, जिसमें आशुतोष राणा की नवाबी देखने को मिल रही है। इसके अलावा अभिनेत्री साक्षी चौधरी के साथ उनकी केमेस्ट्री भी काफी इंटरेस्टिंग मालूम पड़ती है। ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि इस फिल्म में दशर्कों को एक्शन और कॉमेडी का पूरा डोज मिलने वाला है। साथ ही क्लाइमेक्स में रिवेंज 'यह कैसा तिगडम' का सिक्वेंस भी काफी मजेदार होने वाला है। फिल्म में आशुतोष राणा के तीन शेड्स देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर यह कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन इस्माईल दरबार ने किया है। और इसका ट्रेलर व म्यूजिक वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड इंडिया ने अपने यू – ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।
आशुतोष को भारतीय सिनेमा स्क्रीन पर विलेन के रूप में जाने जाता है। मगर वे इस फिल्म में अपने अब तक के सबसे अलग किरदार में ही नजर आयेंगे। फिल्म 'यह कैसा तिगडम' पूरी तरह से कॉमर्सियल फिल्म है और यह लोगों को खूब पसंद आयेगी। खास कर इस फिल्म में आशुतोष राणा की अदाकारी लाजवाब है। वे कमाल के अभिनेता हैं। उनके साथ कम करने में सबों को मजा आता है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक अलग तरह के विलेन का कंसेप्ट दिया। वे नकारात्मक के साथ कई मौके पर सकारात्मक भूमिका में भी नजर आये, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। आशुतोष राणा अपनी फिल्मी करियर में कई तरह की भूमिका को निभा चुके हैं। आशुतोष राणा बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो फिल्मों में बड़े से बड़े सुपरस्टार पर भी भारी पड़ जाते हैं।
अब इसी श्रृखंला में इस्माईल दरबार के निर्देशन में बनी फिल्म 'यह कैसा तिगडम' भी है, जिसमें उनकी भव्यता काफी देखने लायक है। इस फिल्म के संगीत भी कर्णप्रिय और सुरीले हैं। इसके अलावा भी आशुतोष राणा इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें एक धर्मा प्रोडक्शंस की ‘धड़क’, अनुभव सिन्हा की ‘मुल्क’, अभिषेक चौबे की‘सोन चिरैया’ और तिग्मांशु धूलिया की ‘मिलन टॉकीज’ भी है।
बैनर : एमयू इंटरटेंमेंट और फिल्मवाला फैक्ट्री,निर्माता : अली उनवाला और विनीत राणे,
निर्देशक : इस्माईल दरबार ,कास्ट : आशुतोष राणा, साक्षी चौधरी, एजाज खान, उषा नंदकर्णी,कहानी : नईम – एजाज,म्यूजिक : बादशाह खान (नानू) और इस्माईल दरबार,
-------------------------------------------------------------------------------
बादशाह खान की फिल्म 'यह कैसा तिगडम' का ट्रेलर मुंबई में लांच कर दिया गया, जिसमें आशुतोष राणा की नवाबी देखने को मिल रही है। इसके अलावा अभिनेत्री साक्षी चौधरी के साथ उनकी केमेस्ट्री भी काफी इंटरेस्टिंग मालूम पड़ती है। ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि इस फिल्म में दशर्कों को एक्शन और कॉमेडी का पूरा डोज मिलने वाला है। साथ ही क्लाइमेक्स में रिवेंज 'यह कैसा तिगडम' का सिक्वेंस भी काफी मजेदार होने वाला है। फिल्म में आशुतोष राणा के तीन शेड्स देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर यह कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन इस्माईल दरबार ने किया है। और इसका ट्रेलर व म्यूजिक वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड इंडिया ने अपने यू – ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है।
आशुतोष को भारतीय सिनेमा स्क्रीन पर विलेन के रूप में जाने जाता है। मगर वे इस फिल्म में अपने अब तक के सबसे अलग किरदार में ही नजर आयेंगे। फिल्म 'यह कैसा तिगडम' पूरी तरह से कॉमर्सियल फिल्म है और यह लोगों को खूब पसंद आयेगी। खास कर इस फिल्म में आशुतोष राणा की अदाकारी लाजवाब है। वे कमाल के अभिनेता हैं। उनके साथ कम करने में सबों को मजा आता है। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक अलग तरह के विलेन का कंसेप्ट दिया। वे नकारात्मक के साथ कई मौके पर सकारात्मक भूमिका में भी नजर आये, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। आशुतोष राणा अपनी फिल्मी करियर में कई तरह की भूमिका को निभा चुके हैं। आशुतोष राणा बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जो फिल्मों में बड़े से बड़े सुपरस्टार पर भी भारी पड़ जाते हैं।
अब इसी श्रृखंला में इस्माईल दरबार के निर्देशन में बनी फिल्म 'यह कैसा तिगडम' भी है, जिसमें उनकी भव्यता काफी देखने लायक है। इस फिल्म के संगीत भी कर्णप्रिय और सुरीले हैं। इसके अलावा भी आशुतोष राणा इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमें एक धर्मा प्रोडक्शंस की ‘धड़क’, अनुभव सिन्हा की ‘मुल्क’, अभिषेक चौबे की‘सोन चिरैया’ और तिग्मांशु धूलिया की ‘मिलन टॉकीज’ भी है।
बैनर : एमयू इंटरटेंमेंट और फिल्मवाला फैक्ट्री,निर्माता : अली उनवाला और विनीत राणे,
निर्देशक : इस्माईल दरबार ,कास्ट : आशुतोष राणा, साक्षी चौधरी, एजाज खान, उषा नंदकर्णी,कहानी : नईम – एजाज,म्यूजिक : बादशाह खान (नानू) और इस्माईल दरबार,
No comments:
Post a Comment
GIVE REVIEW ABOUT OUR UPDATE OR REQUEST