We are here to bring Entertainment Update to you earlier so be updated by us... Glad to serve you all
Thursday, May 31, 2018
Wednesday, May 30, 2018
Deepshikha Nagpal flaunts her summer body to an amazing family vacation to beat the summer blues..
The TV actress is off to a multiple destination vacation with her kids.
Summer is that time of the year when we just feel like taking a little break from our daily chores and finding a perfect getaway from the chaos. Deepshikha Nagpal had quite some destinations lined up for her family vacation this year. The TV actress who was last seen on the show ‘Santoshi Maa’seemed to be pretty excited about the little escape. She has been very much active on all her social media handles including Instagram.
It’s hard to ignore her fantastic transformation from the past few months. She has lost a good amount of weight & is flaunting her summer transformation with some extremely mesmerizing posts on Instagram. We all dream about that summer body but are hardly willing to get off that couch & work for it. She has all of us adoring her timeless efforts towards maintaining her body.
Deepshikha, with & kids started out from New York where they spent initial days of their trip while moving on to Orlando & Las Vegas for now. It has been known that the last stop for her trip will be San Francisco after which she’ll be returning by the end of first week of June. They are giving major family vacation goals, isn’t it?
Bold Web Series के साथ फ़िल्म डायरेक्शन में डेब्यू करने उतरीं विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा
यह वेब सीरिज़ 2 समलैंगिक महिलाओं के जीवन पर आधारित है और इसमें काफ़ी ससपेंस है.
विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भी पापा विक्रम की तरह ही फ़िल्मों और वेब सीरिज़ में डायरेक्शन की कमान सम्भालने की पूरी तैयारी में है. विक्रम भट्ट की मशहूर वेब सिरीज़ माया का अब जल्द ही पार्ट 2 आने वाली है यह वेब सीरिज़ 2 समलैंगिक महिलाओं के जीवन पर आधारित है और इसमें काफ़ी ससपेंस है.
इस बोल्ड वेब सीरीज़ में टीवी की मशहूर अभिनेत्री प्रियल ग़ौर और लीना जुमानी लिडिंग लेडी के तौर पर नज़र आएंगी इस वेब सीरीज़ को ख़ुद विक्रम भट्ट ने लिखा है.
मुंबई में हुए इस वेब सीरीज़ के ट्रेलर लांच पर विक्रम भट्ट ने इस वेब सीरीज़ के बारे में काफ़ी बातें शेयर की. विक्रम कहते है कि मैंने समलैंगिक रिश्तों पर सोचना शुरू किया कि इन लोगों की भी कुछ इच्छा-आकांशा होती होंगी और ईश्वर ने उन्हें ऐसा बनाया है तो हमें प्रकृति के मामले में दख़ल नहीं देना चाहिए.
विक्रम भट्ट की लिखी इस कहानी को उनकी बेटी कृष्णा ने कैमरे पर उतारा है इस वेब सीरिज़ से डायरेक्शन कर अपना फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. आपको बता दें यह वेब सीरिज़ 30 मई से 8 बजे एक वेब पोर्टल पर आएगी.
यह वेब सीरिज़ 2 समलैंगिक महिलाओं के जीवन पर आधारित है और इसमें काफ़ी ससपेंस है.
विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भी पापा विक्रम की तरह ही फ़िल्मों और वेब सीरिज़ में डायरेक्शन की कमान सम्भालने की पूरी तैयारी में है. विक्रम भट्ट की मशहूर वेब सिरीज़ माया का अब जल्द ही पार्ट 2 आने वाली है यह वेब सीरिज़ 2 समलैंगिक महिलाओं के जीवन पर आधारित है और इसमें काफ़ी ससपेंस है.
इस बोल्ड वेब सीरीज़ में टीवी की मशहूर अभिनेत्री प्रियल ग़ौर और लीना जुमानी लिडिंग लेडी के तौर पर नज़र आएंगी इस वेब सीरीज़ को ख़ुद विक्रम भट्ट ने लिखा है.
मुंबई में हुए इस वेब सीरीज़ के ट्रेलर लांच पर विक्रम भट्ट ने इस वेब सीरीज़ के बारे में काफ़ी बातें शेयर की. विक्रम कहते है कि मैंने समलैंगिक रिश्तों पर सोचना शुरू किया कि इन लोगों की भी कुछ इच्छा-आकांशा होती होंगी और ईश्वर ने उन्हें ऐसा बनाया है तो हमें प्रकृति के मामले में दख़ल नहीं देना चाहिए.
विक्रम भट्ट की लिखी इस कहानी को उनकी बेटी कृष्णा ने कैमरे पर उतारा है इस वेब सीरिज़ से डायरेक्शन कर अपना फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. आपको बता दें यह वेब सीरिज़ 30 मई से 8 बजे एक वेब पोर्टल पर आएगी.
Subscribe to:
Posts (Atom)
“Saaffrons Miss India International & Saaffrons Mrs. India International 2025”
“Saaffrons Miss India International & Saaffrons Mrs. India International 2025” Saaffrons World announces the Beauty & Talent...
-
Connect to Future of Cooling with Whirlpool Voice and Wi-fi enabled 3D Cool Inverter AC in India Mumbai 7 th June 2019: Whirlpoo...
-
DESIGNER, STYLIST SAAZISH SIDHU’S “STYLE IN THE CITY” Leading light of Indian fashion landscape, Designer, Stylist & Managing Di...
-
COAL showcases at Archana Kochhar’s Fashion Connect in Jaipur. Jaipur, March 2019: COAL, a new entrant in the luxury handbag segmen...