Thursday, November 12, 2020

 एक्टरेस आर्या वोराने लॉकडाऊन के बाद गोवा में किया रोमांचक सफर, एक बार व्हिडीओ जरूर देखे !

 

एक्टरेस आर्या वोरा फेमस ट्रॅवल व्लॉगर के साथ फैशनलाइफस्टाइल ब्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं। उसके युट्यूब व्हिडीओज लोगों को काफी पसंद है|देवों के देव महादेव’ टेलिविजन सिरीयल, माय फ्रेंड गणेशा’ और ‘क्लिक’ फिल्म में नजर आयी अदाकारा आर्या वोरा ने हाल ही में लॉकडाऊन में अपना खुद का युट्यूब चैनल शुरू किया था। कम ही समय में उसका सोशल मिडीया पें फॅन फोलोवर भी बड गया है|





 

कोरोना के कठीन समय बाद पुरे सावधानीसे एक्टरेस आर्या वोरा उदयपूर, अमृतसर, हिमाचल प्रदेश और उसके बाद गोवा में गयी| वो आगे केहती है, गोवा में इससे पेहेले बहोत बार गयी हू| पर इस बार में खास साऊथ गोवा एक्सप्लोअर करने के लिए गयी थी| वहा मै कुछ हिडन जगहं पे गयी थी | जैसे की मैने दो अदभुत वॉटरफोल देखेंएक आयलॅंड पे इसायकलिंग किया ट्रेकिंग के इलावा बंजी जंम्पींग भी किया| वहा पे शुट करते समयं मैने बहोत एन्जॉय किया”l


गोवा के बंजी जंम्पींग का अनुभव बताते हुए वे बोली, गोवा में बिचेस, चर्च, क्रूज के इलावा बंजी जंम्पींग भी है| ये बात ज्यादा लोगों को पता नही है| मुझे भी काफी रिसर्च करने के बाद पता चली| मैने पेहेली बार 100 मीटर तक बंजी जंम्पींग बॅंगकोक में किया था| उसके बाद 2017 में मैने अमेरिका के लासवेगास में सबसे टॉलेस्ट इमारत के यहा बंजी जंम्पींग किया था| और अब गोवा में मैने 50 मीटर तक बंजी जंम्पींग किया है | बहोत ही थ्रील्ड अनुभव थे पर मुझे एडवेंचर करना बहोत पसंद है|



No comments:

Post a Comment

GIVE REVIEW ABOUT OUR UPDATE OR REQUEST

Chhaava Roaring in Theatres. 424.76 Cr Non-Stoppable....

Chhaava Roaring in Theatres. 424.76 Cr Non-Stoppable.... #Chhaava kicks off Week 3 with a bang! Rakes in 13.30 Cr on 3rd Friday, taking its ...