Wednesday, May 29, 2019

Film Poster of #FasteyFasaatey for Today 27th May 2019- 1 oclock post




          फिल्म "फँसते फँसाते" का पोस्टर लॉंच

फिल्म के निर्माताओं ने २८ मई, २०१९ को एक हल्के दिल वाली हिंदी फिल्म "फँसते
फँसाते" का पहला पोस्टर लॉन्च किया। फिल्म २१ जून २०१९ को सिनेमाघरों में वीनस
वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के माध्यम से रिलीज होने जा रही है।
पोस्टर हमें प्रमुख स्टार कलाकार अर्पित चौधरी, करिश्मा शर्मा और नचिकेत नार्वेकर की
झलक देता है।
"फँसते फँसाते" डेब्यूटेंट डायरेक्टर अमित अग्रवाल की फिल्म है, जिन्हे फिल्म मेकिंग में
२० साल का अनुभव है। वह मनमोहन शेट्टी की कंपनी एडलैब्स फिल्म्स लिमिटेड और
वॉकवॉटर मीडिया लिमिटेड की ओर से फिल्म निर्माण में जुड़े रहे हैं। वर्तमान में वह एक
फिल्म प्रोडक्शन कंपनी - एज़्योर एंटरटेनमेंट के क्रिएटिव सलाहकार हैं।
फिल्म का ट्रेलर कल २९ मई को दोपहर १ :०० बजे यूट्यूब/वीनस मूवीज पर प्रकाशित
होगा।

No comments:

Post a Comment

GIVE REVIEW ABOUT OUR UPDATE OR REQUEST

Meesho Limited’s Initial Public Offering to open on Wednesday, December 3, 2025

  Meesho Limited’s Initial Public Offering to open on Wednesday, December 3, 2025 Price Band fixed at ₹105 per equity share of face value ₹1...