Friday, October 14, 2016

टीएलसी स्टाइल इंक विद आलिम हाकिम के दूसरे सीजन की शुरुआत 
 नए सीजन में रनवीर सिंह , अर्जुन कपूर , वरुण धवन, संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल होंगे 

          स्टाइल इंक विद आलिम हाकिम के एकदम नए सीजन में सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम के साथ बॉलीवुड की दुनिया में पूरी तरह प्रवेश के लिए तैयार हो जाइए । आज के सबसे बड़े चहेते फ़िल्मी सितारों को दर्शाने वाली इस श्रृंखला के जरिए आप अपने पसंदीदा  सितारों के अनजाने पहलुओं से रु-ब-रु हो पाएंगे ।
स्टाइल इंक विद आलिम हाकिम की शुरुआत २० अक्तूबर को होगी और इसका प्रसारण हर गुरूवार से शुक्रवार रात्रि १० बजे होगा । आप इस  सीजन को टीएलसी  और एचडी वर्ल्ड पर देख सकते हैं ।
          इस बहुचर्चित श्रृंखला के दूसरे सीजन में लोगों के दिलों की धड़कन रनवीर सिंह , अर्जुन कपूर , वरुण धवन,  टाइगर श्रॉफ , सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्यमान खुराना  के साथ - साथ  सदाबहार अभिनेता संजय दत्त को भी दिखाया जाएगा । दर्शक आलिम को उनके पसंदीदा सितारों को फिल्मों, फोटो शूट्स और एड फिल्मों के लिए उनका रंग - रूप बदलते हुए देखेंगे और साथ ही इन सितारों के बॉलीवुड के जाने - माने स्टाइलिस्ट के साथ संबंधों को भी दर्शाया जाएगा ।
   इस सीरीज को लॉंच करते हुए , राजीव बख्शी , वाइस प्रेसिडेंट - फीमेल एंड फैमिली एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट्स - साऊथ एशिया , डिस्कवरी नेटवर्क्स एशिया - पेसेफिक ने कहा, "सोशल मिडिया में इस सीरीज को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से हम बेहद उत्साहित हैं  ।  आज बॉलीवुड में आलिम सबसे ज्यादा पसंदीदा स्टाइलिस्ट हैं और दर्शकों को ग्रूमिंग और स्टाइलिंग में नवीनतम ट्रेंड को देखने का अवसर मिलेगा । इस टेलीविजन शो को जरूर देखना चाहिए " । 
 सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम का कहना है कि  'भारत में स्टाइलिंग और ग्रूमिंग की ओर  एक सकारात्मक रुझान को देखना सुखद अनुभव है ।  मैं टीएलसी  के साथ स्टाइल इंक के दूसरे सीजन पर काम करने के लिए परइ तरह तैयार हूं ' । 

No comments:

Post a Comment

GIVE REVIEW ABOUT OUR UPDATE OR REQUEST

'इलू इलू' म्हणत एलीची मराठी चित्रपटात एंट्री

  'इलू इलू' म्हणत एलीची मराठी चित्रपटात एंट्री एकीकडे मराठी चित्रपट देशविदेशातील चित्रपट महोत्सवांमध्ये बाजी मारत आहेत, तर दुसरीकडे ...