Wednesday, October 10, 2018

पेट्रोलियम राजभाषा शील्एचपीसीएल का नया कीर्तिमान

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को वर्ष  2017- 18 में सर्वश्रेष् राजभाषा निष्पादन के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की पेट्रोलियम राजभाषा शील् प्रथम  पुरस्कारसे सम्मानित किया गया है।

माननीय सचिव - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैसडॉ. एम. एम. कुट्टी ने  एचपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री मुकेश कुमार सुराणा को  ‘पेट्रोलियम राजभाषा शील्  देकर सम्मानित किया। पेट्रोलियम राजभाषा शील् सम्पूर्ण तेल उद्योग में राजभाषा कार्यान्वयन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रदान की जाती है। इस अवसर पर सचिव-पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस ने पेट्रोलियम राजभाषा शील् प्राप्त करने में सराहनीय योगदान के लिए हमारे प्रमुख-राजभाषा श्री राम विचार यादव को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


No comments:

Post a Comment

GIVE REVIEW ABOUT OUR UPDATE OR REQUEST

'इलू इलू' म्हणत एलीची मराठी चित्रपटात एंट्री

  'इलू इलू' म्हणत एलीची मराठी चित्रपटात एंट्री एकीकडे मराठी चित्रपट देशविदेशातील चित्रपट महोत्सवांमध्ये बाजी मारत आहेत, तर दुसरीकडे ...