शुभांगी अत्रे ऊर्फ अंगूरी: कोरियोग्राफर के रूप में 300 रूपये थे मेरी पहली कमाई
शुभांगी अत्रे, जोकि एण्डटीवी के लोकप्रिय शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी के किरदार से सभी का दिल जीत चुकी हैं, अपनी प्यारी मासूमियत, कॉमिक टाइमिंग और प्रसिद्ध कैचफ्रेज़ ‘सही पकड़े हैं’ के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में हुई एक बातचीत में, उन्होंने अपनी सफलता, प्रेरणा, पहली आमदनी आदि के बारे में बातें की। प्रस्तुत है कि इस इंटरव्यू के कुछ प्रमुख अंश:
ऐक्टर होने की सबसे अच्छी बात क्या है?
मेरे लिए, अभिनय एक मौका है कई अलग-अलग ज़िंदगियों को जीने का! यह मुझे नए नजरिये, भावनाओं और किरदारों को एक्सप्लोर करने का अवसर देता है। इसके अलावा, प्रशंसकों से जुड़ना और यह देखना भी बहुत संतोषजनक होता है कि एक किरदार उनके जीवन को किस तरह प्रभावित करता है।
यदि आप ऐक्टर नहीं होतीं, तो क्या होतीं?
मुझे लगता है कि मैं किसी कलात्मक काम में शामिल होती- शायद एक कोरियोग्राफर! मुझे बचपन से ही परफाॅर्म करना अच्छा लगता है और रचनात्मकता से प्यार रहा है। डांस अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक शानदार तरीका होता है।
क्या आपने डांस सीखा है?
हां, डांस हमेशा से मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा रहा है! कॉलेज के दौरान, मैंने क्लासिकल इंडियन डांस के रूप में ‘कथक‘ की ट्रेनिंग ली थी। इसने मुझे ग्रेस, रिद्म और अनुशासन सिखाया, जो मेरे अभिनय कॅरियर में भी बहुत मददगार साबित हुआ। कथक की हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रहेगी।
क्या आपके परिवार वाले आपको शुभांगी कहकर बुलाते हैं या वे भी कभी-कभी आपको अंगूरी कहकर पुकारते हैं, क्योंकि आपका किरदार इतना मशहूर जो है?
(हंसते हुये) हां, वे मुझे ‘अंगूरी‘ कहकर चिढ़ाते हैं! मेरी फैमिली बहुत सपोर्टिव है और उन्हें मेरे काम में मजा आता है, इसलिये वे अक्सर मजाक-मस्ती करते हुये मुझे कभी शुभांगी, तो कभी अंगूरी कहते हैं। खासतौर से मेरी बेटी को मेरी आॅनस्क्रीन लाइंस की मिमिक्री करना अच्छा लगता है- यह सब काफी मजेदार है!
क्या आप अक्सर परदे के बाहर भी अपना मशहूर तकियाकलाम ‘‘सही पकड़े हैं‘ बोलती हैं?
हां, बिल्कुल। यह मेरे दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन गया है! कभी-कभी मैं परदे के बाहर भी अपना तकियाकलाम ‘सही पकड़े हैं‘ बोल देती हूं, खासतौर से तब जब कोई बात मुझे ठीक लगती है, जैसे कि मेरी फैमिली जब डिनर के लिये कुछ खाने का सुझाव देती है। अब यह जैसे एक आदत बन गई है! मेरे चाहने वाले इसका मज़ाक उड़ाते हैं, और यह मेरे लिए हर दिन की बातचीत में थोड़ी सी ‘अंगूरी‘ को जोड़ने का एक मज़ेदार तरीका बन गया है!
अपनी स्टाइल के बारे में आप क्या कहना चाहेंगी?
मेरी स्टाइल में पारंपरिक सौंदर्य और कंफर्ट दोनों का संयोजन है। मुझे साड़ियां पहनना अच्छा लगता है, लेकिन मैं डेली वेयर के लिये सिम्पल कंफर्टेबल आउटफिट्स पहनना पसंद करती हूं। मुझे लगता है कि आपका स्टाइल ऐसा होना चाहिये, जिसे पहनकर आपको आत्मविश्वास महसूस हो और आप जैसी हैं, उसमें बिल्कुल वैसी नजर आएं।
अपनी पसंदीदा साड़ी के बारे में हमें कुछ बतायें।
मुझे अपनी राॅयल ब्लू कांजीवरम साड़ी सबसे ज्यादा पसंद है, जिस पर खूबसूरत जरी का काम किया हुआ है। यह साड़ी 15 साल पहले मेरी मां ने मुझे गिफ्ट की थी और यह मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं सिर्फ खास मौकों पर ही इसे पहनती हूं और इसे पहनकर मुझे खूबसूरती का अहसास होता है!
कोई ऐसा ब्यूटी आइटम, जिसके बिना आप रह नहीं सकतीं?
एक अच्छा काजल! मुझे लगता है कि काजल मेरी खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है, फिर चाहे मैं कितनी भी थकी हुई क्यों न हूं। एक क्विक और एफर्टलेस लुक के लिये यह मेरे लिये सबसे जरूरी चीज है।
आपका फिटनेस मंत्रा क्या है?
निरंतरता! फिट रहने के लिये बड़ी चीजों के बजाय, छोटे प्रयासों के साथ ही सही, लेकिन निरंतरता बनाये रखना जरूरी है, तभी एक बड़ा बदलाव आ सकता है। बैलेंस्ड डाइट लेना, थोड़ा सा योगा करना और ढेर सारा पानी पीना मेरा फिटनेस मंत्रा है, जो मेरी एनर्जी को बनाये रखता है।
क्या आपको याद है कि आपने अपनी पहली कमाई का क्या किया था?
मैं बहुत छोटी थी, जब मुझे मेरा पहला पेचेक मिला था- जोकि 300 रूपये का था। मुझे अपने काॅलेज में एक स्टूडेंट के लिये एक डांस रूटीन कोरियोग्राफर करने के लिये ये पैसे मिले थे। मैं बहुत खुश हुई थी। हालांकि, वह बहुत बड़ा अमाउंट नहीं था, लेकिन उस समय मुझे बहुत अच्छा लगा। मुझे याद है कि मैंने उन पैसों से अपने परिवार के साथ सेलीब्रेट करने के लिये मिठाईयां खरीदी थीं, मेरे लिये वह बहुत गौरव का पल था।
आपकी जिंदगी में सबसे बड़ी पे्ररणा कौन है?
मेरे मम्मी और पापा हमेशा से मेरी प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने मुझे सहनशीलता, दयाभाव और जमीन से जुड़े रहने की अहमियत सिखाई। मैं आज जो भी हूं, वह सब उनके मार्गदर्शन और सपोर्ट की वजह से ही हूं।
आपके बारे में कोई मजेदार बात, जो आपके फैन्स को शायद पता नहीं है?
मैं बहुत बड़ी फूडी हूं! मुझे नई डिशेज, खासतौर से भारतीय मिठाईयों को ट्राइ करना अच्छा लगता है। बहुत से लोग यह देखकर हैरान होते हैं कि मुझे मीठी चीजों को एक्सप्लोर करने का कितना शौक है।
अगर आपको अपने खुद के युवा रूप को कोई सलाह देनी हो, तो आप क्या कहना चाहेंगी?
मैं उसे यही कहना चाहूंगी कि खुद पर थोड़ा और भरोसा करे। मुश्किलें तो आएंगी, लेकिन जब तक तुम खुद पर विश्वास रखोगी और आगे बढ़ती रहोगी, तब तक चीज़ें अपने आप खूबसूरती से सुलझती जाएंगी।
शुभांगी अत्रे को अंगूरी भाबी के रूप में देखिये ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!
No comments:
Post a Comment
GIVE REVIEW ABOUT OUR UPDATE OR REQUEST