Wednesday, November 27, 2024

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 का इन्तजार हुआ ख़त्म:

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 का इन्तजार हुआ ख़त्म: 

आखिरी शेड्यूल शुरू होते ही स्टार-स्टडेड कास्ट का खुलासा हुआ..

भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रैंचाइज़ में से एक, साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 अब शूटिंग के अपने लास्ट स्टेज में है. फिल्म की विरासत का जश्न मनाने के लिए, टीम ने सबसे बड़े कलाकारों की मौजूदगी वाली एक स्टार-स्टडेड तस्वीर को लांच किया है. 

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 अपनी पांचवीं किस्त तक पहुंचने वाली पहली फ्रैंचाइज़ के रूप में एक मील का पत्थर है. यह फिल्म मनोरंजन, मस्ती, कॉमेडी का पांच गुना ज्यादा डोज ले कर आ रही है. यह लंदन से फ्रांस, स्पेन और वापस यूके तक एक शानदार क्रूज में शूट की गई बड़ी बजट की फिल्मों में से एक है. 

हाउसफुल 5 एक कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं. इनमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और कई अन्य शामिल हैं. फिल्म प्रतिभाशाली तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित है. 

हाउसफुल 5, 6 जून, 2025 को रिलीज़ होने वाली है!

Link : https://x.com/NGEMovies/status/1861628409643708793?t=2Td1vnheodUq7ELGU7tucQ&s=19

No comments:

Post a Comment

GIVE REVIEW ABOUT OUR UPDATE OR REQUEST

'इलू इलू' म्हणत एलीची मराठी चित्रपटात एंट्री

  'इलू इलू' म्हणत एलीची मराठी चित्रपटात एंट्री एकीकडे मराठी चित्रपट देशविदेशातील चित्रपट महोत्सवांमध्ये बाजी मारत आहेत, तर दुसरीकडे ...