Wednesday, July 26, 2023

'बवाल' के लिए जान्हवी कपूर ने जताया साजिद नाडियाडवाला का आभार

 'बवाल' के लिए जान्हवी कपूर ने जताया साजिद नाडियाडवाला का आभार

फिल्म 'बवाल' को विश्व स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है। यह देश भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है।

फिल्म में 'अज्जू' के किरदार में वरुण धवन और 'निशा' के किरदार में जान्हवी कपूर ने बड़ी ही खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। जान्हवी कपूर ने कई मौकों पर बताया कि वह इस फिल्म के लिए कितनी एक्साइटेड थीं। एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, "साजिद सर के साथ काम कर बहुत मजा आया!" अपने इस पोस्ट में उन्होंने साजिद नाडियाडवाला को टैग भी किया।

बवाल का निर्माण साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्काई पिक्चर्स के सहयोग से किया गया है।

No comments:

Post a Comment

GIVE REVIEW ABOUT OUR UPDATE OR REQUEST

Aspect Hospitality Ushers in a New Era of Quick Bites; Launches 25 Outlets of Nom Nom Express Across Mumbai and Pune

Aspect Hospitality Ushers in a New Era of Quick Bites; Launches 25 Outlets of Nom Nom Express Across Mumbai and Pune A first-of-its-kind i...